यह चार टीम खेलेगी IPL 2022 का प्लेऑफ
CSK उन टीमों में से है जो जहां मैच खेलती है वहां अपना होम ग्राउंड बना लेती है। यह कथन ही काफी है इस बात को बताने के लिए कि चेन्नई सुपर किंग्स/Chennai Super Kings कि कितना बड़ा फैन बेस है। लेकिन इस बार का सीजन चेन्नई के फैंस के लिए कुछ खास नहीं था। ऐसा बहुत ही कम बार होता है जब प्लेऑफ में प्रवेश करने के लिए चेन्नई को किसी दूसरे टीम का सहारा लेना पड़े।
इस बार CSK पूरे जीवनकाल में दूसरी बार प्लेऑफ में प्रवेश नहीं कर पाएगी। IPL 2022 की शुरुआत में ही जडेजा को कप्तानी सोप दी गई थी, लेकिन धोनी का यह निर्णय सीएसके के लिए भारी पड़ा। धोनी की सीएसके 13 में से चार मैच जीत कर आठ अंकों के साथ नौवें पायदान पर हैं। उनसे नीचे मुंबई इंडियंस/Mumbai Indians है। चलिए बात करते हैं चेन्नई के क्वालीफिकेशन की संभावना की। यहां एक गाना बहुत ही ज्यादा फिट बैठता है – बड़ी देर कर दी हुजूर आते-आते। यह सवाल कुछ 4-5 मैच पूछते तो पूरा कच्चा चिट्ठा खोल दिया जाता, लेकिन अब ऐसा होना बिल्कुल ही ना मुम्किन है।
Playoffs Scenarios – यह चार टीम खेलेगी IPL 2022 का प्लेऑफ
इस बार के IPL का प्लेऑफ कई मायनों में अलग है। पहला कारण तो आपको बता दिया कि चेन्नई इस बार प्लेऑफ में नहीं है। दूसरा कारण है दो नई टीमें – गुजरात और लखनऊ। यह दोनों ही टीम प्लेऑफ की रेस में सबसे आगे हैं और दोनों ही नई टीमों ने अपने जोहर बखूबी दिखाया है और पहली बार में ही IPL में क्वालीफाई कर दिया है। तीसरा कारण है फाइनल का वेन्यू – जो है नरेंद्र मोदी स्टेडियम, गुजरात। गुजरात में पहली बार आईपीएल का फाइनल होने जा रहा है।
लखनऊ और गुजरात के साथ शिल्पा शेट्टी की राजस्थान भी कर चुकी क्लवालीफाई। शिल्पा शेट्टी की टीम ने एक बार दुनिया हिला चुकी है, लेकिन इस बार रवि अश्विन और चहल की जोडी राजस्थान के लिए एक बार फिर से वह कारनामा रच सकती है। जोस बटलर के शानदार प्रदर्शन के कारण प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुकी है राजस्थान।
चलिए बात करते हैं चौथी टीम की। दिल्ली कैपिटल्स/Delhi Capitals पूरे सीजन में दो मैक लगातार नहीं जीत पाई है, लेकिन पंजाब को हराने के बाद दिल्ली ने चौथे पोजीशन पर अपना कब्जा जमा लिया है और इस बात की पूरी संभावना है कि वो ही बनेगी IPL 2022 की चौथी क्वालीफाइंग टीम। ऐसा इसलिए है क्योंकि उनका नेट रन रेट सबसे अच्छा है और वह 16 अंक प्राप्त करने से सिर्फ एक कदम की दूरी पर है, जो सभी टीमों की उम्मीदों पर पानी फेरती नजर आ रही है। यदि आप जानना चाहते हैं कि IPL 2022 में किसकी होगी जीत तो हमें करें फॉलो।